Tuesday, April 20, 2021

women's state of origin 2021 story in hindi

 ‌एक महल में एक राजा रानी रहते थे उनकी बेटी थी राजा अपनी बेटी के लिए घर ढूंढने का विचार कर रहे थे रानी की सहमति से राजा दूसरे राज्य में लड़का देखने के लिए गया है दुसरे राज्य में  लड़का तो मेला लेकिन उसकी शर्त  थी कि वह सुबह शाम एक एक  थप्पड़ मारेगा उसकी बात सुनते  ही राजा घर लौट आया और घर आकर रानी और बेटी को बताया कि  घर तो  मिल गया है लेकिन लड़के की शर्त  ठीक नहीं है बेटी ने पूछा शर्त क्या है ? पिता ने कहा कि वह सुबह शाम एक एक थप्पड़ मारेगा ऐसा सुनकर बेटी ने कहा यह सब मुझ पर छोड़ दो तुम शादी तय कर आओ पिता को बेटी पर भरोसा था उसने जाकर शादी तय कर दी शादी होने के बाद जब दोनों मिले तो लड़के ने कहा मेरी सब याद है लड़की बोली हां याद है तुम किस की कमाई पर यह घमंड  दिखा रहे हो है यह तो तुम्हारे पिताजी की है तुम खुद कमाओ, मुझे खिलाओ तो मैं थप्पड़ खालुगी  इतना सुनते ही लड़का कमाई के लिए शहर  निकल गया और कहा कि एक  महीने बाद कमाई करके लौटूंगा शहर में व्यापार  करने लगा एक महीने बहुत मेहनत की और खूब धन कमाया है | लौटने पर उसे एक महिला ने बुला लिया जो आदमी धन कमाता है वह चालाकी से उसे लूट लेती थी उसने बुलाकर कहा तुम घर तब  जाओगे एक बार मेरे साथ चॉपर खेलनी पड़ेगी शर्तें दीपक बिल्ली की सैर पर दिया जाएगा और बिल्ली ने  दीपक नहीं कराया तो तुम अपनी कमाई देनी पड़ेगी इस शर्त के अनुसार चौपड़ खेलते हुए एक पहर गुजर गया लेकिन बिल्ली ने दीपक सिर से नहीं गिराया तो उसे घर से लाया हुआ धन और व्यापार से कमाया धन छीन लिया गया और उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया और वह शहर में भूखा प्यासा भटकने लगा | भटकते भटकते उससे कहीं किसी होटल में बर्तन साफ करने का काम मिल गया राजा की लड़की सोच रही थी एक महीना से ज्यादा हो गया अभी तक बे लौटे नहीं अब वह शहर जाने का निश्चय किया और शहर  पहुंच गई  उसने अपने पति का खूब पता लगाया लेकिन पता नहीं चला किसी ने बताया कि आपका पति निश्चित ही उस औरत के पास गया होगा जो लोगों का चालाकी से धन छीन लेती है वह उस औरत के पास पहुंची जिसने उसके पति का धन लुटा | पत्नी पहले से पता लगा लिया थी बिल्ली के सर पर दीपक रखने से धन लूट लिया करती थी पत्नी ने दो चूहे पकड़कर जेब  में डाल लिए  और उस औरत के पास पहुंच गई  उसने कहा जो भी यहां आया है उसे मेरे साथ खेलना ही पड़ता है अब दोनों चॉपर खेलने के लिए बैठ गए पत्नी ने औरत का ध्यान हटाकर चूहों को बिल्ली के पास छोड़ दिया बिल्ली ने जैसे चूहों को देखा तो बिल्ली चूहों के पीछे दौड़ पड़ी  और बिल्ली के सर से दिया गिर गया इस प्रकार उस औरत का छल से कमाया हुआ धन उसकी पत्नी ने ले लिया और वहां की रानी बन गई उसने जीत की खुशी में अपने पति को ढूंढने के इरादे से पूरे शहर में भंडारा कराया वह जानती थी उसका पति उस भंडारे में आएगा आदमी खाना खाने लगे पूरा शहर खाना खाकर जाने लगा लेकिन उसका पति नहीं आया उसने शहर में कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना खाने के नहीं रहे सभी लोग खाना खाने आए तब वह होटल से खाना खाने आया तो उसकी पत्नी ने उसे पहचान लिया और नौकरों से कहकर उसके दाढ़ी बाल कटवाए, नए कपड़े जूते, नहाने धोने का कहा और उसे सारा सारा धन दीया और उसके पुराने कपड़े बाल जूते चप्पल लेकर घर आ गई  पति भी कुछ दिन बाद सारा धन लेकर घर आ गया और कहने लगा मैं कितना सारा धन लेकर आया हूं तुम सजा के लिए तैयार हो जाओ जैसे ही पति ने हाथ उठाया पत्नी ने कटे बल, पुराने जूते , कपडे आदि दिखये तो वह समझ गया कि यह ही रानी है |

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...