Saturday, July 24, 2021

type of Roti रोटी के प्रकार

        रामेश्वर ने पत्नी के स्वर्ग वास हो जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ सुबह शाम पार्क में टहलना और गप्पें मारना, पास के मंदिर में दर्शन करने को अपनी दिनचर्या बना लिया था।
After his wife's death, Rameshwar had made it his routine to walk in the park in the morning and evening with his friends and gossiping, visiting a nearby temple.
       हालांकि घर में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। सभी उनका बहुत ध्यान रखते थे, लेकिन आज सभी दोस्त चुपचाप बैठे थे।
However, he did not face any kind of problem in the house.  Everyone took great care of him, but today all the friends were sitting quietly.
एक दोस्त को वृद्धाश्रम भेजने की बात से सभी दु:खी थे" आप सब हमेशा मुझसे पूछते थे कि मैं भगवान से तीसरी रोटी क्यों माँगता हूँ? आज बतला देता हूँ। "
Everyone was sad at the thought of sending a friend to old age home. "You all always used to ask me why do I ask God for the third roti? I'll tell you today."

      कमल ने पूछा  "क्या बहू तुम्हें सिर्फ तीन रोटी ही देती है ?"
Kamal asked, "Does the daughter-in-law give you only three rotis?"
       बड़ी उत्सुकता से एक दोस्त ने पूछा? "नहीं यार! ऐसी कोई बात नहीं है, बहू बहुत अच्छी है।
A friend asked curiously?  "No man! It's not like that, the daughter-in-law is very nice.
       असल में  "रोटी, चार प्रकार की होती है।"
 In fact, "bread is of four kinds."
      पहली "सबसे स्वादिष्ट" रोटी "माँ की "ममता" और "वात्सल्य" से भरी हुई। जिससे पेट तो भर जाता है, पर मन कभी नहीं भरता।
The first "most delicious" roti is filled with "mother's love" and "Vatsalya". Which fills the stomach, but never fills the mind.
       एक दोस्त ने कहा, सोलह आने सच, पर शादी के बाद माँ की रोटी कम ही मिलती है।" उन्होंने आगे कहा  "हाँ, वही तो बात है।
A friend said, sixteen annas true, but after marriage the mother's bread is rarely available." He further said, "Yes, that is the matter.
        दूसरी रोटी पत्नी की होती है जिसमें अपनापन और "समर्पण" भाव होता है जिससे "पेट" और "मन" दोनों भर जाते हैं।", क्या बात कही है यार ?" ऐसा तो हमने कभी सोचा ही नहीं।
The second bread is that of the wife, in which there is a sense of belongingness and "surrender", which fills both "belly" and "mind".  We never thought so.
      फिर तीसरी रोटी किस की होती है?" एक दोस्त ने सवाल किया।
Then to whom does the third roti belong?” asked a friend.
      तीसरी रोटी बहू की होती है जिसमें सिर्फ "कर्तव्य" का भाव होता है जो कुछ कुछ स्वाद भी देती है और पेट भी भर देती है और वृद्धाश्रम की परेशानियों से भी बचाती है", थोड़ी देर के लिए वहाँ चुप्पी छा गई।
The third roti is that of the daughter-in-law in which there is only a sense of "duty" which also gives some taste and also fills the stomach and also saves from the troubles of old age home", there was silence for a while.
     "लेकिन ये चौथी रोटी कौन सी होती है ?" मौन तोड़ते हुए एक दोस्त ने पूछा-
"But what is this fourth bread?"  Breaking the silence, a friend asked-
        "चौथी रोटी नौकरानी की होती है। जिससे ना तो इन्सान का "पेट" भरता है न ही "मन" तृप्त होता है और "स्वाद" की तो कोई गारँटी ही नहीं है", तो फिर हमें क्या करना चाहिये यार?
"The fourth bread belongs to the maid. By which neither the "stomach" of a person is satisfied nor the "mind" is satisfied and there is no guarantee of "taste", then what should we do, man?
      माँ की हमेशा पूजा करो, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त बना कर जीवन जिओ, बहू को अपनी बेटी समझो और छोटी मोटी ग़लतियाँ नज़रन्दाज़ कर दो बहू खुश रहेगी तो बेटा भी आपका ध्यान रखेगा।
Always worship mother, live life by making wife your best friend, consider daughter-in-law as your daughter and ignore minor mistakes, daughter-in-law will be happy then son will also take care of you.

        यदि हालात चौथी रोटी तक ले ही आयें तो भगवान का शुकर करो कि उसने हमें ज़िन्दा रखा हुआ है, अब स्वाद पर ध्यान मत दो केवल जीने के लिये बहुत कम खाओ ताकि आराम से बुढ़ापा कट जाये, बड़ी खामोशी से सब दोस्त सोच रहे थे कि वाकई, हम कितने खुशकिस्मत हैं।
If the situation brings us till the fourth roti, then thank God that he has kept us alive, now don't pay attention to the taste, only eat very little to live so that old age can be cut comfortably, all friends were thinking silently that  Really, how lucky we are.

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...