Wednesday, April 28, 2021

सफलता का रहस्य Secret of success


एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या  है?
Once a young boy asked Socrates what is the secret of success?
सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो | वो मिले, फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया |

Socrates told the boy that you should meet me on the banks of the river tomorrow.  Socrates then asked the young man to move with him towards the river. And as the moving water reached the throat, Socrates suddenly dipped the boy's head in the water.
लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा, लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा| फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना |
The boy struggled to get out, but Socrates was strong and kept him immersed until he started turning blue.  Socrates then threw his head out of the water and the first thing that the boy did as soon as he came out was to gasp and breathe fast.
सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”
Socrates asked, "What did you want most when you were there?"
लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना”
The boy replied, "Breathe"
सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना  चाहते थे  तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है|
Socrates said, "This is the secret of success.  When you want success as badly as you wanted to breathe, you will get it. "Apart from that there is no secret.
यह जीवन के क्षेत्र में हर व्यक्ति के लिए सच है।
it is true for every person in field of life.

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...