Wednesday, April 28, 2021

मनुष्य की कीमत Human cost

लोहे की दुकान में अपने पिता के साथ काम कर रहे एक बालक ने अचानक ही अपने पिता से  पुछा – “पिताजी इस दुनिया में मनुष्य की क्या कीमत होती है ?”
A child working with his father in an iron shop suddenly asked his father - "Father, what is the value of man in this world?"
पिताजी एक छोटे से बच्चे से ऐसा गंभीर सवाल सुन कर हैरान रह गये|
Dad was surprised to hear such a serious question from a small child.
फिर वे बोले “बेटे एक मनुष्य की कीमत आंकना बहुत मुश्किल है, वो तो अनमोल है|”
Then he said, "Son, it is very difficult to judge the value of a human being, that is priceless."
बालक – क्या सभी उतना ही कीमती और महत्त्वपूर्ण हैं ?
Child - Are all equally valuable and important?
पिताजी – हाँ बेटे|
Dad - yes son.
बालक कुछ समझा नही उसने फिर सवाल किया – तो फिर इस दुनिया मे कोई गरीब तो कोई अमीर क्यो है? किसी की कम रिस्पेक्ट तो कीसी की ज्यादा क्यो होती है?
The child did not understand anything. Then he asked the question - then why is there any poor and rich in this world?  Why is someone less responsible than someone else?
सवाल सुनकर पिताजी कुछ देर तक शांत रहे और फिर बालक से स्टोर रूम में पड़ा एक लोहे का रॉड लाने को कहा-
Hearing the question, Dad remained calm for some time and then asked the boy to bring an iron rod lying in the store room.
रॉड लाते ही पिताजी ने पुछा – इसकी क्या कीमत होगी?
Dad asked as soon as he brought the rod - how much will it cost?
बालक – 200 रूपये|
Boy - 200 rupees.
पिताजी – अगर मै इसके बहुत से छोटे-छटे कील बना दू तो इसकी क्या कीमत हो जायेगी ?
Dad - If I make a lot of small nails, how much will it cost?
बालक कुछ देर सोच कर बोला – तब तो ये और महंगा बिकेगा लगभग 1000 रूपये का  |
The child said after thinking for a while - then it will be more expensive for about 1000 rupees
पिताजी – अगर मै इस लोहे से घड़ी के बहुत सारे स्प्रिंग बना दूँ तो?
Dad - If I make a lot of spring springs with this iron?
बालक कुछ देर गणना करता रहा और फिर एकदम से उत्साहित होकर बोला ” तब तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जायेगी |”
The child kept calculating for a while and then excitedly said, "Then it will cost a lot."
फिर पिताजी उसे समझाते हुए बोले – “ठीक इसी तरह मनुष्य की कीमत इसमे नही है की अभी वो क्या है, बल्की इसमे है कि वो अपने आप को क्या बना सकता है?”
Father then explained to him, "Just like this, the value of a human being is not what it is right now, but it is in it that he can make himself."
बालक अपने पिता की बात समझ चुका था  |
The child had understood his father's point.

Friends अक्सर हम अपनी सही कीमत आंकने मे गलती कर देते है. हम अपनी present status को देख कर अपने आप को valueless समझने लगते है. लेकिन हममें हमेशा अथाह शक्ति होती है. हमारा जीवन हमेशा सम्भावनाओ से भरा होता है. हमारी जीवन मे कई बार स्थितियाँ अच्छी नही होती है पर इससे हमारी Value कम नही होती है. मनुष्य के रूप में हमारा जन्म इस दुनिया मे हुआ है इसका मतलब है हम बहुत special और important हैं . हमें हमेशा अपने आप को improve करते रहना चाहिये और अपनी सही कीमत प्राप्त करने की दिशा में बढ़ते रहना चाहिये |

Friends, often we make a mistake in estimating our right price.  By looking at our present status, we start thinking of ourselves as valueless.  But we always have a lot of power.  Our life is always full of possibilities.  Many times in our life, conditions are not good, but this does not reduce our value.  As human beings, we are born in this world, it means that we are very special and important.  We should always keep improving ourselves and keep moving towards getting our right price.
ALL THE BEST.

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...