Sunday, May 2, 2021

दिखावे का फल Show result

मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त एक युवा नौजवान की बहुत अच्छी नौकरी लग जाती है, उसे कंपनी की और से काम करने के लिए अलग से एक केबिन दे दिया जाता है।
A young man with a management education gets a very good job, he is given a separate cabin to work for and from the company.
वह नौजवान जब पहले दिन office जाता है और बैठ कर अपने शानदार केबिन को निहार रहा होता है 
When the young man goes to the office on the first day and is sitting and looking at his magnificent cabin
तभी दरवाजा खट -खटाने की आवाज आती है दरवाजे पर एक साधारण सा व्यक्ति रहता है , पर उसे अंदर आने कहनेँ के बजाय वह युवा व्यक्ति उसे आधा घँटा बाहर इंतजार करनेँ के लिए कहता है।
Then comes the sound of knocking on the door. There is an ordinary person at the door, but instead of asking him to come in, the young man asks him to wait outside for half an hour.
आधा घँटा बीतनेँ के पश्चात वह आदमी पुन: office के अंदर जानेँ की अनुमति मांगता है, उसे अंदर आते देख युवक टेलीफोन से बात करना शुरु कर देता है. वह फोन पर बहुत सारे पैसोँ की बातेँ करता है, अपनेँ ऐशो – आराम के बारे मेँ कई प्रकार की डींगें हाँकनेँ लगता है, सामनेँ वाला व्यक्ति उसकी सारी बातेँ सुन रहा होता है, पर वो युवा व्यक्ति फोन पर बड़ी-बड़ी डींगें हांकना जारी रखता है.
After half an hour, the man again asks for permission to go inside the office, seeing him coming in, the young man starts talking by telephone.  He talks about a lot of money on the phone, he starts to brag about his possessions - comfort, the person in front is listening to all his things, but that young man continues to brag loudly on the phone.  is.
जब उसकी बातेँ खत्म हो जाती हैँ तब जाकर वह उस साधारण व्यक्ति से पूछता है है कि तुम यहाँ क्या करनेँ आये हो?
When his talk is over, he goes and asks the ordinary person what have you come here to do?
‌वह आदमी उस युवा व्यक्ति को विनम्र भाव से देखते हुए कहता है , “साहब, मैँ यहाँ टेलीफोन रिपेयर करनेँ के लिए आया हुँ, मुझे खबर मिली है कि आप जिस टेलीफोन से बात कर रह थे वो हफ्ते  भर से बँद पड़ा है इसीलिए मैँ इस टेलीफोन को रिपेयर करनेँ के लिए आया हूँ।”
The man, looking at the young man in a polite manner, says, "Sir, I have come here to repair the telephone, I have received the news that the telephone you were talking about has been closed for a week, that's why I am  I have come to repair the telephone. "
इतना सुनते ही युवा व्यक्ति शर्म से लाल हो जाता है और चुप-चाप कमरे से बाहर चला जाता है। उसे उसके दिखावे का फल मिल चुका है.
On hearing this, the young man turns red with shame and walks out of the room silently.  He has got the result of his appearances.
कहानी का सार यह है कि जब हम सफल होते हैँ तब हम अपनेँ आप पर बहुत गर्व होता हैँ और यह स्वाभाविक भी है।
The essence of the story is that when we succeed, then we are very proud of ourselves and this is also natural.
गर्व करनेँ से हमे स्वाभिमानी होने का एहसास होता है लेकिन  इसके बाद ये अहंकार का रूप ले लेता है और आप स्वाभिमानी से अभिमानी बन जाते हैं और अभिमानी ही आप दुसरोँ के सामनेँ दिखावा करने लगते हैं ।
We feel proud to be proud but after a while it takes the form of arrogance and you become proud with self-respect and arrogance makes you show up in front of others.
अतः हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम चाहे कितने भी सफल क्यों ना हो जाएं व्यर्थ के अहंकार और झूठे दिखावे में ना पड़ें अन्यथा उस युवक की तरह हमे भी कभी न कभी शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Therefore, we should keep in mind that no matter how successful we may be, we should not fall into vain ego and false appearances, otherwise like that young man, we too may have to be embarrassed at some time.

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...