Wednesday, March 13, 2024

अपवित्र होते हुए भी पवित्र

पांच वस्तु ऐसी हैं , जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है।

"उच्छिष्टं शिवनिर्माल्यं
वमनं शवकर्पटम् ।
काकविष्टा ते पञ्चैते
पवित्राति मनोहरा॥"

👉 1. उच्छिष्ट — गाय का दूध । 

गाय का दूध पहले उसका बछड़ा पीकर उच्छिष्ट करता है। फिर भी वह पवित्र और शिव पर चढता है।

👉 2. शिव निर्माल्यं - गंगा का जल।

गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से सीधी शिव जी के मस्तक पे आई नियमानुसार शिव जी पर चढायी हुइ हर चीज़ निर्माल्य यानि (प्रवाहित करने योग्य) है पर गंगाजल पवित्र है।

👉 3. वमनम्—उल्टी — शहद

मधुमख्खी जब फूलो का रस लेके अपने छल्ले पे आती है , तब वो अपने मुख से उसे निकालती है ,जिससे शहद बनता है ,जो पवित्र कार्यो मे लिया जाता है।

👉 4. शव कर्पटम्— रेशमी वस्त्र

धार्मिक कार्यो को संपादित करने के लिये पवित्रता की आवश्यकता रहती है , रेशमी वस्त्र को पवित्र माना गया है , पर रेशम को बनाने के लिये रेशमी कीड़े को उबलते पानी में डाला जाता है ,ओर उसकी मौत हो जाती है उसके बाद रेशम मिलता है तो हुआ शव कर्पट फिर भी पवित्र है ।

👉 5. काक विष्टा— कौए का मल

कौवा पीपल वगेरे पेड़ों के फल खाता है , और उन पेड़ों के बीज अपनी विष्टा मे इधर-उधर छोड़ देता है , जिसमें से पेड़ों की उत्पत्ति होती है ,आपने देखा होगा की कही भी पीपल के पेड़ उगते नही है बल्कि पीपल काक विष्टा से उगता है ,फिर भी पवित्र है।

जय श्री राम , राधे राधे 🙏

No comments:

Post a Comment

Pleas do not enter any spam link in comment box

वीर बालिका (हम्मीर-माता) hammir ki mata ji

          चित्तौड़ के महाराणा लक्ष्मण सिंह के सबसे बड़े कुमार अरि सिंह जी शिकार के लिये निकले थे। एक जंगली सूअर के पीछे अपने साथियों के साथ ...